देश की सबसे तेज ट्रेन बनी टैल्गो ट्रेन | Talgo train hits 180kmph in Mathura trials

2019-09-20 0

देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को आर्थिक राजधानी मानी जाने वाली मुंबई नगरी से जोड़ने के लिए स्पेनिश ट्रेन कंपनी टैल्गो के कोचों का परीक्षण कर रही भारतीय रेलवे ने बुधवार को एक नया इतिहास बना दिया। भारतीय लोको इंजन के सहारे चल रहे
टैल्गो कोचों का प्रायोगिक परीक्षण (ट्रायल) मथुरा से रूंधी स्टेशन के मध्य किया गया और 180 किमी प्रतिघण्टे की गति प्राप्त कर यह ट्रेन देश की सर्वाधिक तेज गति से चलने वाली ट्रेन बन गई। इससे पूर्व यह खिताब दिल्ली से आगरा तक चलने वाली
गतिमान एक्सप्रेस के नाम था, जो गतवर्ष ही चालू की गई है। रेल सूत्रों के अनुसार, यहां चल रहे ट्रायल के पांचवें दिन स्पेन की हाईस्पीड ट्रेन ने मथुरा और पलवल के बीच 84 किमी की दूरी मात्र 38 मिनट में पूरी की। तेज गति की अन्य ट्रेन गतिमान एक्सप्रेस की अधिकतम रफ्तार 160 किमी, शताब्दी एक्सप्रेस की 150 किमी और राजधानी एक्सप्रेस की 130 किमी प्रतिघंटा है।

Free Traffic Exchange